सूरजपुर। शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर के हिन्दी विभाग ने टीचमिंट एप के माध्यम से ई-कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला में युवा जगत और योग, जीवन में खेल-कूद का महत्व के विषय पर चर्चा की गई. ई-कार्यशाला में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एसएस अग्रवाल के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया.

इस दौरान हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ कल्याणी जैन ने कार्यशाला का रूपरेखा और खेल कूद के बारे में संक्षिप्त जानकारी विद्यार्थियों को दी. खेल और योग को जीवन से जोड़ने के लिए कहा. कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे वनस्पतिशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष टीआर राहंगडाले ने भी कई जानकारियां दी. उन्होंने युवा पीढ़ी को स्वस्थ शरीर की उपयोगिता और कार्यक्षमता के महत्व को बताया.

कार्यशाला में योग और व्यायाम की जानकारी

टीआर राहंगडाले ने कहा कि विद्यार्थियों को वर्तमान समय की परिस्थितियों एवं चुनौतियों का सामना करने के लिए शारीरिक एवं बौद्धिक कुशलता के साथ तैयार रहने की आवश्यकता है, जिसके लिए योग और व्यायाम को सतत करते रहने की आवश्यकता है. कार्यशाला में मुख्य वक्ता के मध्य प्रदेश के जैतहरी महाविद्यालय से चेतन कुमार श्रीवास पहुंच थे. जो शासकीय महाविद्यालय जैतहरी में  क्रीड़ा अधिकारी हैं.

जीवन की प्राप्ति के लिए खेल अति महत्वपूर्ण

चेतन कुमार श्रीवास ने बताया कि जीवन को जीने के लिए जिस प्रकार नियम और अनुशासन की आवश्यकता होती है, जिसकी शिक्षा हमें खेल से बहुत ही सरल माध्यम से सीखने को मिल जाती है. खेल गतिविधियां नियमों एवं अनुशासन से बंधा हुआ होता है. नियम और अनुशासन का पालन कर ही कोई खिलाड़ी बड़ी उपलब्धियों को प्राप्त कर पाता है. इसी प्रकार जीवन में सफल होने और स्वास्थ्य वर्धक जीवन की प्राप्ति के लिए खेल अति महत्वपूर्ण अंग हैं.

कार्यशाला में कोविड को लेकर जानकारी

नीतिन कुमार गुप्ता ने कहा कि आज सब कोविड को लेकर परेशान है. आज लोग आधुनिकीकरण में इतना भाग रहें है. प्रकृति से नाता ही छूट गया है. यही उनकी परेशानी की वजह है. हम सब को योग, प्राणायाम, आयुर्वेद, जैविक खेती, गौ माता का संरक्षण, संवर्धन एवं वृक्षों की बढ़ोतरी, महात्मा गांधी जी का सपना स्वदेशी, भगवान के नाम का स्मरण कर समस्त प्राणीयों के साथ प्रेम इस प्रकार का आधुनिकीकरण करना होगा.

कार्यशाला में 100 से भी अधिक विद्यार्थी

महाविद्यालयीन अध्ययनरत छात्र-छात्राएं भी वक्ता के रूप में रहें, जिसमें रेशमा सिद्दीकी, पूजा कुशवाहा, समीक्षा केसरी, प्रेमलता, कार्तिक जायसवाल, अंबिका प्रसाद साहू, नुतिला प्रजापति,रीतु राजवाड़े, दिलेश्वर, साधना समेत 100 से भी अधिक विद्यार्थी इस ऑनलाइन ई-कार्यशाला में शामिल हुए‌.

read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें