शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो बैठक में सरकार के विभिन्न विभागों की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक के बाद खाद्यान नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मीडिया से चर्चा में वंदे मातरम् को लेकर कांग्रेस पर सियासी हमला बोला है।
कांग्रेस ने किसी को तवज्जों नहीं दी
मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने मीडिया से बैठक के बारे में चर्चा की। कहा- सिंहस्थ की बैठक में हमारे विभाग के साथ सभी विभागों का रोल रहेगा। कई विभाग ऐसे हैं जिनकी अहमियत रहती है कांग्रेस के द्वारा राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम को तवज्जों नहीं देने के सवाल पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सियासी वार करते हुए उलटा सवाल किया कि कांग्रेस ने तवज्जों किसको दी है। तवज्जो नहीं देने के कारण कांग्रेस का यह हाल हुआ है। कांग्रेस का अगर यही हाल रहा तो आगामी समय में कांग्रेस कभी दिखेगी भी नहीं।
चायनीज ठेला संचालक की चाकू से गोदकर हत्या: जेल से जमानत पर छूटे बदमाश ने वारदात को दिया अंजाम
उपभोक्ता संरक्षण विभाग के कार्यों की समीक्षा
खजुराहो में आज से 2 दिवसीय सरकार के विभागों के अधिकारिओं और मंत्रियों के साथ बैठक हुई। बैठक में आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्री गोविंद राजपूत के साथ महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर खजुराहो में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में विभागीय योजनाओं, उपलब्धियों और आगामी कार्ययोजना की विस्तारपूर्वक समीक्षा की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


