NEET UG Counseling 2024: नीट यूजी काउंसलिंग को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। सरकार ने कहा कि काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया जुलाई के तीसरे सप्ताह में शुरू हो सकती है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) की ओर से जारी एक अधिसूचना में कहा गया कि नीट यूजी 2024 काउंसलिंग कार्यक्रम की घोषणा अभी बाकी है। एमसीसी (MCC) द्वारा अपनी वेबसाइट पर परीक्षा प्रक्रिया पूरी होने और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) द्वारा सीट मैट्रिक्स को अंतिम रूप देने के बाद काउंसलिंग शेड्यूल की घोषणा की जाएगी।
बता दें कि बीते शनिवार (6 जुलाई) को नीट यूजी काउंसलिंग को लेकर पैदा हुए संशय के बाद सरकार ने जानकारी दी है। सरकार ने कहा है कि नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) जुलाई के तीसरे सप्ताह तक नीट यूजी और अगस्त मिड तक नीट पीजी सीट मैट्रिक्स को फाइनल कर सकता है। इसके बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी।
दरअसल, पहले उम्मीद की जा रही थी नीट यूजी काउंसलिंग 6 जुलाई 2024 से शुरू हो जाएगी। 13 जून 2024 को सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की वेकेंशन बेंच के सामने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के वकील ने जानकारी दी थी कि नीट यूजी काउंसलिंग 6 जुलाई से शुरू हो सकती है। जरीपिति कार्तिक की याचिका की सुनवाई के दौरान एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट को 1563 छात्रों के ग्रेस मार्क्स रद्द करके री-एग्जाम की जानकारी दी थी।
नीट यूजी काउंसलिंग पर NTA ने यह कहा था
एनटीए की ओर से उपस्थित वकील नरेश कौशिक ने कहा था कि नीट यूजी री-एग्जाम का नोटिफिकेशन आज ही जारी कर दिया जाएगा। 23 जून 2024 को परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसका परिणाम 30 जून 2024 से पहले घोषित किया जाएगा, ताकि 6 जुलाई 2024 से शुरू होने वाली काउंसलिंग प्रभावित न हो।
‘पानी सिर के ऊपर जाने लगा…’, NCERT की किताबों में बदलाव पर बोले योगेंद्र यादव, बताई अंदर की बात
अभी तक फाइनल नहीं हुई काउंसलिंग की डेट: MCC
हालांकि 6 जुलाई को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एक अधिसूचना में कहा गया कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, स्नातक (नीट यूजी) 2024 काउंसलिंग कार्यक्रम की घोषणा अभी बाकी है। नीट यूजी और पीजी के लिए काउंसलिंग कार्यक्रम की घोषणा एमसीसी द्वारा अपनी वेबसाइट पर परीक्षा प्रक्रिया पूरी होने और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) द्वारा सीट मैट्रिक्स को अंतिम रूप देने के आधार पर की जाती है। साल 2021, 2022 और 2023 में यूजी सीटों के लिए काउंसलिंग क्रमशः 19/1/2022, 11/10/2022 और 20/7/2023 को शुरू हुई थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक