मनीष कुमार, बुरहानपुर। बुरहानपुर जिले के स्कूलों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। हाल ये है कि स्कूल इन दोनों वेंटिलेटर पर नजर आ रहे हैं। कई स्कूलों में शिक्षक अनुपस्थित हैं तो कई स्कूल में भवन की खराब स्थिति के कारण विद्यार्थियों को बैठने के लिए भी जगह नहीं मिल रही है। बरसात के दिनों में टपकती छतों की समस्या ने हालात को और भी बिगाड़ दिया है। इस स्थिति के चलते अधिकांश बच्चे स्कूल आना छोड़ दे रहे हैं, जिससे शिक्षक भी छुट्टियों का लाभ उठा रहे हैं।

BJP की तर्ज पर कांग्रेस का अभियान: PCC चीफ ने दिए निर्देश, भाजपा बोली- दिल में भी Tiranga उतारें, Congress ने RSS को लेकर कह दी ये बड़ी बात

इन्हीं में से खकनार जनपद के अमुल्ला खुर्द स्कूल में स्थिति बेहद खराब है। भारी बारिश के कारण प्राइमरी और मिडिल स्कूल के भवनों में पानी टपक रहा है और भवन जर्जर हो चुका है। बच्चों को बैठने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और मध्यान्ह भोजन के लिए महिलाएं अपने घर से खाना लाने को मजबूर हैं। इसके बावजूद, जिम्मेदार सरपंच और सचिव इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे और ग्रामीणों की शिकायतों को नजरअंदाज कर रहे हैं।

ओंकारेश्वर नर्मदा नदी में दो नाव पलटीः पिलर में टकराने से हुआ हादसा, दोनों नाविकों ने कूदकर बचाई जान

इन समस्याओं के बावजूद, शिक्षा विभाग की ओर से उठाए जा रहे प्रयासों की असफलता को उजागर कर रहे हैं। कलेक्टर भव्या मित्तल ने इस पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। वहीं जर्जर छत का फायदा शिक्षक उठा रहे हैं, बारिश होने पर बच्चों की छुट्टी जल्दी कर देते दी जाती है। ये सब जिले में शिक्षा के स्तर को उच्च बनाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों की पोल खोल रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m