लखनऊ. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव योगी सरकार को शिक्षा को लेकर घेरा है. गुरुवार को उन्होंने ट्वीट करते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला किया. उन्होंने शिक्षा और बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास किया हैं.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ” सरकारी स्कूलों में यदि अच्छे शिक्षक होंगे, सुविधाएं अच्छी होंगी और बच्चों का शैक्षणिक, मानसिक और शारीरिक हर तरह का विकास होगा और साथ ही उसमें उनकी दबी-छिपी प्रतिभा को पहचानने-निखारने का प्रयास होगा तो न बच्चे स्कूल छोड़ेंगे न अभिभावक छुड़वाएंगे. भाजपा शिक्षा की उपेक्षा बंद करे.”

इसे भी पढ़ें – UP News : श्रीकांत त्यागी मामले में एक बार फिर सियासत हुई तेज, अखिलेश यादव के पत्र के बाद अनु त्यागी से मिलेगा सपा का डेलिगेशन

बता दें कि अखिलेश यादव इन दिनों 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगे हुए है. पिछले हफ्ते शनिवार को उन्होंने नोएडा का दौरा किया. इस दौरान भी उन्होंने बीजेपी पर तंज करते हुए कहा था कि सरकारी अस्पतालों में आम नागरिकों का इलाज नहीं हो पा रहा है. बीजेपी के अंदर कुछ गड़बड़ चल रही हैं.