चंडीगढ़। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को आदेश दिया है कि मोगा नगर निगम के मेयर पद के लिए 31 जनवरी तक चुनाव करवाए जाएं। कई पार्षदों ने इस संबंधी याचिका दायर की थी। नवम्बर से यह सीट खाली पड़ी है, जिसके बाद यह आदेश सरकार को दिए गए हैं। इस संबंधी कांग्रेस पार्षदों ने याचिका दायर की थी।
मोगा में पहले आम आदमी पार्टी के बलजीत सिंह चानी मेयर थे लेकिन 27 नवम्बर को अचानक उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था। इसके बाद चानी से मोगा के मेयर पद से भी इस्तीफा ले लिया गया। उनके खिलाफ पार्टी को कुछ शिकायतें पहुंची थीं। चानी पंजाब में आम आदमी पार्टी से बनने वाले पहले मेयर थे। जैसे ही उन्हें पद से हटाया गया, नए मेयर का चुनाव नहीं कराया गया। इसके बाद डिप्टी मेयर को ही मेयर का कार्यभार सौंप दिया गया लेकिन इस मामले को लेकर कांग्रेस पाटी के पार्षदों ने आपत्ति जताई। उन्होंने इस संबंध में निगम कमिश्नर को शिकायत दी और जल्द मेयर चुनाव कराने की मांग रखी।

कांग्रेस के पार्षदों का कहना है कि नगर निगम एक्ट में साफ तौर पर प्रावधान है कि मेयर को हटाने की स्थिति में एक महीने के भीतर नए मेयर का चुनाव होना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इससे नगर निगम का कामकाज प्रभावित हो रहा है। इस मामले में कमिश्नर की ओर से सरकार को भी पत्र लिखा गया, जिसमें मेयर चुनाव कराने की सिफारिश की गई। हालांकि, सरकार की तरफ से इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके चलते कांग्रेस पार्षदों ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की शरण ली।
- धार के पीथमपुर में केमिकल युक्त पानी टैंकर: रहवासियों ने किया चक्काजाम, कॉलोनी में डंप करने का लगाया आरोप
- बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव की आ गई तिथि, इस दिन चुना जाएगा नया BJP President, जानें कौन-कौन होगा प्रस्तावक?
- नीतीश सरकार का बड़ा फैसला: ग्रामीण सड़कों को मिलेगा नया विस्तार, विकास को नई गति
- हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस सोना लूट कांड में कार्रवाई तेज, रेल कोर्ट ने 4 सिपाही समेत 6 आरोपियों पर जारी किया गिरफ्तारी वारंट
- मुंबई-पुणे मॉडल पर बिहार में बनेंगे एक्सप्रेस-वे, 100 किमी स्पीड के लिए देना होगा ज्यादा टोल


