रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि भयंकर कोरोनाकाल में प्रदेश के हजारों संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले जाने से स्वास्थ्य सुविधा ठप्प हो रही है, जो कि अत्यंत चिंता जनक है क्योंकि यही स्वास्थ्य कर्मी/कोरोना योद्धा विपरीत समय में बीते 6 माह से कोरोना से लड़ते हुए लोगो की जीवन बचाते रहे है. ऐसे में उन्हें कार्य पर वापस नहीं आने पर बर्खास्त करने और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही करने के नोटिस जारी किया जा रहा जो कि तुगलकी फरमान है और कर्मचारी विरोधी निर्णय है.

अमित जोगी ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए काँग्रेस के नेता और वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री टीएस बाबा ने नियमतिकरण के लिए आंदोलित एनएचएम संघ के मंच में जाकर सरकार बनने के 10 दिन के अंदर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को नियमितीकरण करने का वादा किया था. आज सरकार बने 19 माह हो गए संविदा कर्मचारियों की मांगों को सरकार ने पूरा नहीं किया बल्कि आन्दोलरत कर्मचारियों को 24 घण्टे के अंदर काम मे नहीं लौटने पर उन्हें बर्खास्त करने और उनके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही करने की धमकी दी जा रही है जो कि इनके साथ घोर अन्याय और अत्यचार है.

अमित जोगी ने कहा सरकार में यदि थोड़ी सी भी नैतिकता है तो हड़ताल में गए बीते 6 माह से कोरोना से लड़ने वाले इन कोरोना योद्धाओं को नोटिस के बजाय नियमितीकरण का आदेश जारी कर इनका सम्मान करें.