सदफ हामिद, भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार की आयुष्मान योजना के गुरुवार को तीन साल पूरे हो गए। योजना के तीन साल पूरे होने पर स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने बयान जारी किया है। चौधरी ने कहा कि योजना के सफलतापूर्वक 3 साल पूरे हो गए। 2 करोड़ 54 लाख 66 हज़ार से ज़्यादा आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। इसे 4 करोड़ करने का लक्ष्य है। वहीं मरीजों के इलाज पर सरकार अबतक 1373 रुपए खर्च कर चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 23 सितंबर 2018 को आयुष्मान योजना की नींव रखी गई थी। कोविडकाल में भी इस योजना को जोड़ा गया। प्राइवेट अस्पतालों के भी पैकेज 40 % तक बढ़ाया गया। सरकारी ,निजी अस्पतालों में फ्री इलाह की सुविधा दी जा रही है।

इसे भी पढ़ेः राहुल गांधी पर कृषि मंत्री के बिगड़े बोल, कहा- राहुल ने थूक कर चाटा.. कांग्रेसी दोगले हैं

योजना के तहत 895 अस्पताल जोड़े गए
स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि इस योजना के तहत 895 अस्पताल,जिसमें 440 प्राइवेट और 455 सरकारी अस्पताल शामिल हैं। योजना से किडनी, कोरोना, डेंगू , केंसर, किडनी ट्रांसप्लांट, चिकनगुनिया समेत कई इलाज हो रहा है। डिस्चार्ज होने के 10 दिन बाद भी चेकअप, इलाह मुहैया कराया जाता है। योजना के तहत 9.54 लाख उपचार प्रक्रियाओं का फायदा पात्रों को निःशुल्क दिया गया है। अस्पतालों में 5 लाख तक का फ्री इलाज की सुविधा दी जा रही है।

इसे भी पढ़ेः मुख्यमंत्री आज बीज ग्रामों का करेंगे वर्चुअल शुभारंभ, नि:शुल्क बीज मिनी किट का करेंगे वितरण

1 लाख 35 हज़ार कार्ड हुए निरस्त
स्वास्थ्य ने कहा कि योजना का फायदा लेने के लिए लोगों ने गलत तरीके से भी कार्ड बनवाए। इन लोगों का कार्ड निरस्त किया जा रहा है। अबतक 1.35 लाख लोगों का कार्ड निरस्त किया जा चुका है।

इसे भी पढ़ेः MP में कुत्तों ने ऐसा क्या कर दिया कि हाईकोर्ट ने 7 कलेक्टर, 2 आयुक्त समेत 30 अफसरों को थमाया नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला