रायपुर। राज्य सरकार ने आखिरकार विवादास्पद एक्सप्रेसवे की गुणवत्ता की जांच के लिए नियुक्त सलाहकार भोपाल की लॉयन इंजीनियरिंग कन्सल्टेंट की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है. एक्सप्रेसवे की गुणवत्ता की शिकायत मिलने के बाद पीडब्ल्यूडी सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने मौका मुआयना कर कंसल्टेंट को शोकॉज नोटिस जारी किया था, जिसके बाद अब कार्रवाई की गई है.

सीआरडीसीएल के मैनेजिंग डायरेक्टर आईएएस सिद्धार्थ कोमल परदेशी की ओर से सलाहकार को जारी पत्र किया गया, जिसमें सलाहकार की निगरानी में हुए एक्सप्रेसवे के निर्माण में मिली गंभीर खामियों को लेकर दिए गए जवाब में कोई तथ्य या तकनीकी तर्क संगत नहीं पाया गया. इस तरह से समझौते की बाध्यता को पूरा कर पाने में सलाहकार की असंतोषजनक और अतार्कित मानते हुए तत्काल प्रभाव से समझौते को रद्द कर दिया गया है.

बता दें एक्सप्रेसवे के घटिया निर्माण मामले में छत्तीसगढ़ सड़क विकास निगम ने कंसल्टेंट का अनुबंध रद्द करने बाबत शोकॉज नोटिस जारी किया था. इसके पहले पीडब्ल्यूडी सेक्रेटरी सिद्धार्थ कोमल परदेसी ने शिकायत के बाद एक्सप्रेस-वे का जायजा लिया था, जिसमें उन्होंने कई खामियां पाई थी. उन्होंने निर्माण कार्य को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए कंसल्टेंट को शोकाॅज नोटिस जारी करने के साथ ही नए सिरे से कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए थे.

फाइल फोटो

एक्सप्रेसवे के निरीक्षण के बाद पीडब्ल्यूडी सेकेट्ररी सिद्धार्थ कोमल परदेसी ने लल्लूराम डॉट कॉम से हुई बातचीत में कहा था कि एक्सप्रेसवे निर्माण में गड़बड़ी को लेकर कंसल्टेंट के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थी. इन शिकायतों को लेकर कंसल्टेंट को शोकॉज नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था. कंसल्टेंट की ओर से दिया गया जवाब संतोषप्रद नहीं पाया गया.

इसे भी पढ़ें : BREAKING- एक्सप्रेस-वे के घटिया निर्माण का मामला, कंसल्टेंट कंपनी का अनुबंध निलंबित, PWD सेकेट्ररी सिद्धार्थ कोमल परदेसी बोले- रिकवरी की कार्रवाई भी होगी