फतहे गढ़ चुड़ियां. फतेहगढ़ चुड़ियां में सरकारी टीचर ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. मृतक अन्य 3 साथियों के साथ किराये के मकान में रह रहा था. मृतक की पहचान बठिंडा के मनप्रीत के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार छुट्टी के बाद जब साथी अध्यापक घर पहुंचे तो घटना का पता चला. इसके बाद अध्यापकों ने मकान मालिक को सूचित किया और पुलिस को बताया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है और परिवार को भी सूचित कर दिया गया है.
मृतक के साथी अध्यापक ने बताया कि हम 4 लोग रहते हैं. सुबह रूटीन में ही सभी चले गए थे. जब शाम को 4 बजे आकर देखा तो ताला लगा हुआ था. पीछे के दरवाजे से देखा तो मनप्रीत का शव पंखे से लटका था. उन्होंने बताया कि मनप्रीत की बातों से कभी नहीं लगा कि वह किसी परेशानी में है. 3 दिन बाद उसको खुशियां मिलने वाली थी, एक तो वह खुद पत्नी सहित प्रोबेशन पीरियड खत्म कर पक्का होने वाला था और दूसरा 3-5 दिनों मेंउनके घर में नन्हा मेहमान आने वाला है.
- ‘सौरभ शर्मा की जान को खतरा बरकरार’, जीतू पटवारी का हमला- परिवहन विभाग के मौजूदा और पिछले मंत्रियों से क्यों नहीं हुई पूछताछ?
- पाप, पुण्य और पॉलिटिक्स : ‘कुछ अपने पाप धोने के लिए जाते हैं, हम तो पुण्य कमाने और दान करने कुंभ जाएंगे’… कहां है अखिलेश का निशाना?
- Rajasthan News: राजस्थान की वंशिका को मिला ‘यूथ आइकॉन अवार्ड,’ मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
- चालान के डर से पैदल चल रहे युवक ने लगाया हेलमेट, VIDEO वायरल, पन्ना में चालान कटने के बाद मामले ने पकड़ा तूल
- श्री जगन्नाथ महाप्रभु के दर्शन करने पहुंचे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, भक्तों का भी किया अभिवादन…