रायपुर- पूर्व कृषि मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने किसानों को धान खरीदी की बचत राशि 685 प्रति क्विंटल शीघ्र प्रदान करने की मांग सरकार से की है. उन्होंने कहा है कि कोरोना संकट के चलते किसानों की भी दशा बेहद खराब हो गई है. इलाज,दवा, रोजमर्रा की चीजें खरीदने के लिए राशि जुटाने उनके पास कोई दूसरा विकल्प इस दौरान नहीं है.

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ऐसी स्थिति के बीच सरकार को चाहिए कि वादे के मुताबिक उनके खातों में अंतर की राशि शीघ्रता से ट्रांसफर कर दिए जाएं ताकि इस बुरे दौर में किसान परिवार थोड़ी निश्चितता के साथ जीवन यापन कर सके.

पूर्व कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार ने प्रदेश के 18 लाख 45 हज़ार किसानों को अपने वादे 2500 रुपये प्रति क्विंटल धान की जगह अभी प्रति क्विंटल 1835 और 1815 ही प्रदान किया है. सरकार ने इस हेतु बजट में किसान न्याय योजना के तहत 5100 करोड रुपए का प्रावधान किया है. जब बजट स्वीकृत है तो किसानों को अंतर की राशि 685 प्रति क्विंटल भेजे जाने में विलंब नही होना चाहिए.