रायपुर। छत्तीसगढ़ में सूखे की स्थिति को देखते हुुए किसान महासंघ ने रविवार को बैठक आयोजित की. बैठक में 4 मांगों को पूरा कराने सरकार दबाव बनाने का निर्णय लिया है.

इसमें किसान संघ ने छत्तीसगढ़ को तत्काल अकालग्रस्त घोषित कर किसानों को सूखा राहत देने की मांग की. वहीं धान बोनस, 21 सौ रुपये समर्थन मूल्य , किसान आत्महत्या मामले में मुआवजा देने की मांग की.

किसान महासंघ ने सरकार से किसानों के लिए विशेष विधानसभा सत्र के आयोजन की मांग की है. वहीं किसान संघ यह भी निर्णय लिया कि विधायकों का घेराव जारी रहेगा. साथ पूरे प्रदेश भर में धान बोनस बइठका आयोजित किया जाएगा.