वाराणसी. मणिकर्णिका घाट में चल रहे ध्वस्तीकरण और निर्माण कार्य को लेकर इन दिनों बवाल मचा हुआ है. सोशल मीडिया और काशीवासियों के बीच ये मामला चर्चाओं का मुद्दा बना हुआ है. इसी बीच शनिवार को सीएम योगी ने इसे लेकर एक प्रेसवार्ता की थी. जिसमें उन्होंने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा था. अब इस मामले में अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधा है.

अखिलेश ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि ‘मुख्य’ कह रहे हैं ‘कुछ नहीं हुआ’; दूसरी तरफ़ ‘अपर’ बिन आंख मिलाए, गोलमोल-टालमटोल अंदाज में कह रहे हैं ‘कुछ था’. झूठ के संग यही सबसे बड़ी समस्या होती है कि उसके दो रूप हो सकते हैं. भाजपाई शासन-प्रशासन पहले मिल बैठकर तय कर ले कि सच को छुपाने के लिए झूठा बयान क्या देना है, नहीं तो ‘दो-बयानी’ से झूठ की कलई खुल जाती है और जनता के बीच उनकी खिल्ली उड़ती है. साथ ही शासन-प्रशासन को नजर चुराकर बात करनी पड़ती है. भाजपाई शासन-प्रशासन, झूठ बोलने के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बना लें.

इसे भी पढ़ें : मणिकर्णिका घाट निर्माणकार्य : AI जनरेटेड वीडियो बनाकर मंदिर को तोड़ने का दुष्प्रचार फैलाया जा रहा, गुमराह करने का हो रहा प्रयास- योगी

बता दें कि सीएम योगी ने मणिकर्णिका घाट पर हो रहे निर्माण को लेकर फैली भ्रांतियों को मिटाने के लिए प्रेसावार्ता की थी. जिसमें योगी ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा AI जनरेटेड वीडियो बनाकर मंदिर को तोड़ने का दुष्प्रचार फैलाया जा रहा है. जबकि हर व्यक्ति जानता है कि मणिकर्णिका में जो मंदिर हैं, वे वहां पर वैसे ही मौजूद हैं. दालमंडी में चल रहे कार्यक्रम को बाधित करने के लिए कांग्रेस के द्वारा AI जनरेटेड वीडियो दिखाकर देश को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है. काशी को बदनाम करने की जो साजिश हो रही है, उसका पर्दाफाश होना चाहिए.