रायपुर। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आयोजित युवा महोत्सव में शामिल राज्यपाल अनुसुइया उइके ने आयोजन में ग्रामीण खेलों को शामिल किए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई देते हुए कहा कि लगातार नवम्बर से आपके नेतृत्व में बहुत अच्छे कार्यक्रम राज्य में हो रहे हैं. आपके नेतृत्व में प्रदेश में चहुंमुखी विकास होगा.

राज्यपाल ने कहा कि आयोजन में ग्रामीण खेल को शामिल किया जाना बहुत बढ़िया प्रयास है. देखने में आता है कि हमारी परंपरागत नृत्य और खेलकूद विलुप्त होते जा रहे हैं. आज देश मे केवल क्रिकेट ही रह गया है. ग्रामीण अंचल में आज भी ऐसे खेल जिसे लोग भूलते जा रहे हैं  जैसे कबड्डी, गिल्ली-डण्डा. आपने आयोजन करके इन खेलों को फिर से जीवित करने का प्रयास किया है.

सुश्री उइके ने आयोजन में ग्रामीण खेलों के साथ लोक नृत्य और संगीत को भी शामिल किए जाने पर खुशी जताते हुए कहा कि यह बहुत-बहुत अच्छा है. आज ट्राइबल के अलग-अलग समुदाय के नृत्य हैं, जिसे आज की युवा पीढ़ी भूलती जा रही है. प्रत्येक नृत्य टीम को 5 हजार रुपए की घोषणा करती हूं. आज विवेकानंद का जन्मदिन है. बधाई देती हूं. इस तरह युवा के युवा महोत्सव भाईचारे को बढ़ाते हैं.