Government Warning for Android Users: टेक्नोलॉजी डेस्क. भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने करोड़ों Android स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया है. एजेंसी ने हाल ही में एक एडवाइजरी साझा की है, जिसमें बताया गया है कि लेटेस्ट Android वर्जन पर चल रहे कई स्मार्टफोन्स में गंभीर सिक्योरिटी खामियां पाई गई हैं.

Also Read This: ‘B फॉर बीड़ी-बिहार’ पर केरल कांग्रेस का बड़ा एक्शन, सोशल मीडिया सेल को किया भंग ; पहले बिहारियों को ठेस पहुंचाने पर मांगी थी माफी

Government Warning for Android Users

Government Warning for Android Users

कौन-कौन से Android वर्जन प्रभावित (Government Warning for Android Users)

CERT-In की रिपोर्ट के अनुसार, ये सिक्योरिटी फ्लॉ Android 13, Android 14, Android 15 और Android 16 वर्जन पर असर डाल रहे हैं. इन खामियों को ‘हाई’ सीवियरिटी रेटिंग दी गई है क्योंकि हैकर्स इनके जरिए स्मार्टफोन्स पर हमला कर सकते हैं.

Also Read This: AI Photo Editor: तस्वीरें एडिट करना हुआ आसान! Google ने पेश किया नया AI टूल, बस लिखें और देखें चमत्कार

किन कम्पोनेन्ट्स में मिली खामियां (Government Warning for Android Users)

एजेंसी ने बताया कि Android के कई महत्वपूर्ण कम्पोनेन्ट्स में ये वल्नरेबिलिटीज पाई गई हैं. इनमें शामिल हैं:

  • फ्रेमवर्क
  • एंड्रॉयड रनटाइम
  • सिस्टम
  • वाइडवाइन DRM
  • प्रोजेक्ट मेनलाइन कम्पोनेन्ट्स
  • कर्नेल
  • आर्म कम्पोनेन्ट्स
  • इमेजिनेशन टेक्नोलॉजीज
  • मीडियाटेक कम्पोनेन्ट्स
  • क्वालकॉम कम्पोनेन्ट्स और क्लोज्ड-सोर्स कम्पोनेन्ट्स

Also Read This: पीएम मोदी के बाद अब विदेश मंत्री जयशंकर का अमेरिका को लेकर बड़ा बयान, US को बताया अहम साझेदार

कितना बड़ा खतरा (Government Warning for Android Users)

CERT-In ने चेतावनी दी है कि अगर इन वल्नरेबिलिटीज का हैकर्स ने फायदा उठाया तो वे यूजर्स के डिवाइस पर कंट्रोल पा सकते हैं. इसके जरिए:

  • एलिवेटेड प्रिविलेज मिल सकता है
  • सेंसेटिव डाटा चुराया जा सकता है
  • मनमाना कोड रन किया जा सकता है
  • सिस्टम पर डिनायल ऑफ सर्विस (DoS) अटैक किया जा सकता है

Also Read This: तेलंगाना में 12 हजार करोड़ की ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़, 13 आरोपी गिरफ्तार ; 32 हजार लीटर रॉ एमडी ड्रग्स जब्त

क्या करना होगा यूजर्स को (Government Warning for Android Users)

Android ने इन खामियों को ठीक करने के लिए सिक्योरिटी पैच जारी कर दिया है. अब स्मार्टफोन कंपनियां (जैसे Samsung, OnePlus, Xiaomi आदि) अपनी कस्टम स्किन के जरिए ये अपडेट यूजर्स तक पहुंचा रही हैं.

अगर आपने अब तक अपने फोन का लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल नहीं किया है तो तुरंत सेटिंग्स > सॉफ्टवेयर अपडेट में जाकर इसे डाउनलोड और इंस्टॉल करें. इससे आपका फोन सुरक्षित रहेगा और हैकर्स इसका दुरुपयोग नहीं कर पाएंगे.

सरकार और साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों की साफ सलाह है, अपने Android फोन को तुरंत अपडेट करें और हैकिंग के खतरे से बचें.

Also Read This: लाल किले से चोरी हुआ हीरे-पन्नों से जड़ा सोने का कलश, कीमत करीब 1 करोड़, CCTV में नजर आया संदिग्ध