दिल्ली. भारत में कोरोना की दुसरी लहर ने अब तक बहुत तबाही मचाया है. देशभर में लोग इससे परेशान हैं. वहीं विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोना की संभावित तीसरी लहर का असर सबसे ज़्यादा बच्चों पर देखने को मिल सकता है. इसे लेकर दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई थी. मीटिंग में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन और चीफ सेक्रेटरी समेत सभी आला अधिकारी मौजूद रहे. दोपहर 12 बजे दिल्ली सचिवालय में ये बैठक शुरू की गई थी.
इस बैठक के खत्म होने के बाद कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए गए है.
- कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए दिल्ली में विशेष टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा.
- बेड्स, ऑक्सीजन और दवाओं की पूर्व तैयारियों के लिए अधिकारियों की टीम बनाई जाएगी.
- ऑक्सीजन सप्लाई और उसकी उपलब्धता को लेकर प्राथमिकता के आधार पर काम होगा.
इसे भी पढ़ें- CG के 4 खिलाड़ी इंग्लैंड में लगा रहे चौका-छक्का, चौथी बार शामिल हुआ ये प्लेयर…
अगर कोरोना की तीसरी लहर आती है तो उससे लड़ने के लिए हमें पहले से तैयार रहना होगा, आज अधिकारियों के साथ बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए-
1. तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए बनाएंगे विशेष टास्क फ़ोर्स
2. पर्याप्त बेड, ऑक्सीजन और ज़रूरी दवाओं का पहले से बेहतर प्रबंधन pic.twitter.com/KNSviE0p4N
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 19, 2021
बैठक के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, “अगर कोरोना की तीसरी लहर आती है, तो उससे लड़ने के लिए हमें पहले से तैयार रहना होगा. आज अधिकारियों के साथ बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं.
1. तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए बनाएंगे विशेष टास्क फ़ोर्स.
2. पर्याप्त बेड, ऑक्सीजन और ज़रूरी दवाओं का पहले से बेहतर प्रबंधन.