राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में किसान साथियों के लिए अच्छी खबर है। राज्य में एक मार्च यानी कल से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर गेहूं की खरीद शुरू होने जा रही है। पहले चरण में, इंदौर, उज्जैन, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग में खरीद एक मार्च से 18 अप्रैल तक चलेगी। अब तक तीन लाख से ज्यादा किसान गेहूं बेचने के लिए पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। खरीद का दूसरा चरण 17 मार्च से 5 मई तक चलेगा। 

READ MORE: 1 मार्च को बालाघाट दौरे पर रहेंगे CM डॉ. मोहन: दिव्यांगों को 2.64 करोड़ के बांटेंगे उपकरण, लांजी में हो रहे कोटेश्वर महोत्सव में होंगे शामिल 

किसानों को सुविधा देने के लिए, प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण रश्मि अरुण शमी ने बताया है कि किसान 31 मार्च तक एमएसपी पर गेहूं बेचने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इससे किसानों को अपनी फसल बेचने में आसानी होगी और उन्हें उचित मूल्य मिलेगा।

READ MORE: बचके रहना सचिव जी! PM आवास की राशि नहीं मिली तो हॉकी लेकर पहुंचा शख्स, बोला- नाम नहीं आया तो पंचायत में आग लगा दूंगा

सरकार ने 80 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदने का टारगेट तय किया है। इसके लिए प्रदेश में 3600 खरीदी केंद्र बनाए गए हैं। केंद्र सरकार ने 2425 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य तय किया है। सोमवार से शुक्रवार तक सुबह आठ से रात आठ बजे तक खरीदी होगी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H