राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में किसानों को मानने के लिए सरकार ने नया तरीका अपनाया है. किसानों का गुस्सा शांत करने के लिए सरकार अब किसान मित्र बनाने जा रही है. सरकार प्रदेश में 26 हजार किसान मित्र बनाने की तैयारी में है. जिसको लेकर कृषि मंत्री कमल पटेल ने एलान कर दिया है.
इसे भी पढ़ें ः पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, घटना में हुई 1 की मौत, आधा दर्जन लोग घायल
बता दें कि शिवराज सरकार प्रदेश के नाराज किसानों को साधने के लिए किसान मित्र बनाने जा रही है. जिसके सरकार 26 हजार किसान मित्र बनाने का फैसला लिया है. ये किसान मित्र गांव-गांव जाकर किसानों को बीच चौपाल लगाएंगे. साथ ही ये किसान मित्र सरकार और किसानों के बीच मध्यस्थता का काम करेंगे.
इसे भी पढ़ें ः MP में Amphotericin-B इंजेक्शन लगाने के बाद बिगड़ी मरीजों की तबियत, कांग्रेस ने की जांच की मांग
दरअसल कोरोना काल में किसान सरकार से काफी नाराज नजर आ रहे हैं. जिसको लेकर सरकार की चिंता बढ़ गई है. कोरोनाकाल में जो किसान सरकार से नाराज उनसे ये किसान मित्र संवाद करेंगे. साथ ही किसानों के बीच सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे. कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि सरकार 26 हजार किसान मित्र बनाने जा रही है. किसान मित्र किसानों की समस्याओं का निराकरण करने में सहयोग करेंगे.
इसे भी पढ़ें ः कोरोना को लेकर राहत भरी खबर, मप्र बीते एक सप्ताह से ग्रीन जोन में पहंचा, पॉजिटिविटी दर 1% से भी कम