अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) का दफ्तर जल्द खुलने वाला है. शिवराज सरकार ऑफिस बनाने के लिए एनआईए को 3 एकड़ ज़मीन मुहैया करवाएगी. भूमि के चयन के बाद गृहमंत्री अमित शाह भूमिपूजन करने भोपाल आएंगे.
दरअसल केंद्र सरकार ने भोपाल में NIA दफ़्तर खोलने का फ़ैसला लिया है. आईजी आशीष बत्रा भूमि चयन करेंगे. इसके लिए एसीएस होम राजेश रजौरा से चर्चा और भेंट करेंगे. फ़िलहाल एनआईए को जहांगीराबाद स्थित पूर्व सीआईडी ऑफिस का दफ़्तर दिया गया है. ऑफ़िस के साथ नेशनल फॉरेंसिक साइंस दफ्तर बनाने की भी शुरुआत होगी.
बता दें कि मध्य प्रदेश में पिछले कुछ सालों में कई आतंकी गतिविधियों का खुलासा हुआ है. राज्य सरकार ने मामले की जांच एनआईए को सौंप दी है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी राज्य की राजधानी भोपाल से निगरानी करेगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय इसके लिए एक एसपी समेत जरूरी पदों को पहले ही मंजूरी दे चुका है. राज्य में जेएमबी, सूफा जैसे आतंकी संगठनों पर नजर रखने के लिए एनआईए अपनी शाखा खोल रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक