फरीदाबाद. रोहतक से भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने रामचरित मानस की निंदा करने वाले राजनीति दल के नेताओं की निंदा करते हुए रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने की मांग की. इस मौके पर उन्होंने मध्यप्रदेश की तर्ज पर हरियाणा ब्राह्मण कल्याण बोर्ड बनाने की भी मांग की.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को 50 हजार नौकरी देने जा रही है. युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा पास करने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. सांसद डॉ. शर्मा रविवार को सेक्टर-सात डी ब्लॉक स्थित श्री ब्राह्मण सभा सेक्टर-सात द्वारा संचालित नालंदा पब्लिक स्कूल में परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित ‘राष्ट्र बोध उत्सव’कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. इस मौके पर श्री ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष वीके शर्मा ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.

सांसद ने कहा कि ब्राह्मण देश को दिशा देता आया है. देश आज कई तरह की चुनौतियों से जूझ रहा है. ब्राह्मण समाज देश के प्रत्येक वर्ग के साथ मिलकर इन चुनौतियों से निपटने में सक्षम है. उन्होंने कहा कि वह सोनीपत से एक बार, करनाल से दो बार और चौथी बार रोहतक से सांसद बने हैं.