भोपाल। विदेशों में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार फॉरेन में स्टडी के लिए 35 लाख की मदद करेगी। लेकिन यह बताते चले कि यह सिर्फ सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए हैं। जनरल कैटेगरी में आने वाले स्टूडेंट्स 19 सितंबर तक आवेदन कर सकते है। यह छात्रावृत्ति स्नातकोत्तर और पीएचडी स्तर की पढ़ाई के लिए मिलेगी

मध्य प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने अनारक्षित वर्ग (Unreserved Category) के मेधावी छात्रों के लिए विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना-2025 की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत एमपी सरकार विदेशी विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को आर्थिक सहायता देगी। योजना के तहत 40 हजार अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 35 लाख रुपये प्रति वर्ष तक की सहायता करेगी। इसका लाभ लेने के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 सितंबर तय की गई है।

ये भी पढ़ें: त्योहारों पर यात्रियों के लिए सौगात: इन स्टेशनों के बीच चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, यहां देखें पूरा शेड्यूल

ये होना जरूरी…

उम्मीदवार का मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। साथ ही स्नातक में 60 प्रतिशत और विदेशी विवि का प्रस्ताव अनिवार्य है। इसके अलावा संबंधित विदेशी विश्वविद्यालय से अध्ययन प्रस्ताव होना चाहिए।

ये भी पढ़ें: ‘छतरपुर में 10 करोड़ की लागत से बनेगा स्टेडियम’: CM डॉ. मोहन का ऐलान, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में फोड़ी मटकी, नदी जोड़ो अभियान को बताया उमा भारती का सपना

यहां करें आवेदन

इच्छुक छात्र 19 सितंबर तक आयुक्त, उच्च शिक्षा संचालनालय, तृतीय तल, सतपुड़ा भवन, भोपाल में आवेदन जमा कर सकते हैं। एप्लीकेशन खुद, किसी प्रतिनिधि या डाक के माध्यम से किया जा सकता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H