सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार निजी यूनिवर्सिटी को उद्योगों की तरह सुविधाएं देने जा रही है। भोपाल और इंदौर की तरह कई शहरों में निजी विश्वविद्यालय खुलवाने पर जोर दिया जा रहा है। इसे लेकर कैबिनेट में जल्द प्रस्ताव भी आएगा। जिसके तहत निजी विश्वविद्यालय खोलने का खर्च 100 करोड़ है तो 40 करोड़ की सब्सिडी सरकार देगी। साथ ही बिजली पानी पर भी रियायत मिलेगी। इसे लेकर अब प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने इस पर कहा कि प्राइवेट यूनिवर्सिटी से सरकार को अन्य तरीके के लाभ मिलते हैं। ये यूनिवर्सिटी सरकार के इशारे पर काम करेगी।
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने आज प्रेसवार्ता की जिसमें उन्होंने कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा। उन्होंने प्राइवेट यूनिवर्सिटी को बढ़ावा देने के मामले पर कहा कि निजी यूनिवर्सिटी से सरकार को अन्य तरीके के लाभ मिलते हैं। सरकारी यूनिवर्सिटी को पुख्ता करना चाहिए। RGPV की तरह स्थिति नहीं होनी चाहिए। सरकारी यूनिवर्सिटी में सीटों को बढ़ाना चाहिए।
MP: विधानसभा सत्र के बाद मंत्रियों को आवंटित हो सकते हैं जिले, तबादलों का मिल जाएगा अधिकार
अमित शाह ने जो कहा वो किया नहीं
पीसी शर्मा ने बीजेपी की होने वाली बैठक पर कहा कि अमित शाह ने जो कहा वो किया नहीं। उनके अनुसार जिन नेताओं के क्षेत्र में कम वोटिंग हुई उन पर कार्रवाई करना चाहिए। इस तरीके की बैठक से क्या होगा।
ईवीएम पर फिर खड़े किए सवाल
पूर्व मंत्री ने एक बार फिर EVM पर सवाल खड़े किए हैं। यह इंटरनेशनल इश्यू हो गया है। यह बात मानी गई है कि ईवीएम हैक हो सकती है। मध्य प्रदेश में भी ईवीएम को सेट किया गया था। महाराष्ट्र में शिंदे गुट के प्रत्याशी जीतना अपने आप में एक सबूत है। 8 घंटे की वर्किंग करने के बाद भी 99% बैटरी क्यों चार्ज रहती है? उड़ीसा का चुनाव भी बीजेपी ने सेट किया था। यूपी में इसलिए सेट नहीं किया क्योंकि उन्हें भरोसा था कि अयोध्या मंदिर के नाम पर पूरी सीट जीत जाएंगे।
युवाओं को मौका मिला रहा है और आगे भी मिलेगा
पीसी शर्मा ने विवेक तंखा के युवाओं को मौका दिए जाने के बयान पर कहा कि वे सीनियर लीडर हैं। चुनाव के दौरान देखा, महसूस किया है, वही कहा है। युवाओं को मौका मिला रहा है और आगे भी मिलेगा। सिंधिया की राज्यसभा सीट खाली होने पर कहा कि भाजपा जाने सीट किसे देना है। अमित शाह ने कहा था कि केपी यादव को सीट देंगे। देखते हैं उन्हें सीट मिलती है या नहीं। अमरवाड़ा उपचुनाव को लेकर उन्होंने बयान दिया कि अमरवाड़ा में बीजेपी के पास कोई उम्मीदवार नहीं है। बीजेपी कांग्रेस से लोगों को लेकर जाती है और चुनाव लड़ाते हैं। कांग्रेस के उम्मीदवारों से अपनी इज्जत को बचते हैं। इनका मूल अपना कुछ नहीं है।
मानसून सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी
मानसून सत्र में सदन में सरकार को घेरने की रणनीति पर पीसी शर्मा ने कहा कि इसकी पूरी तैयारी चल रही है। जानकारी जुटाई जा रही है। हम सरकार को सदन में घेरेंगे। पूरी ताकत से लड़ेंगे। एनसीईआरटी बाबरी मामले पर उन्होंने कहा कि यह गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की संस्था है। मैं समझता हूं कि उन्होंने जो भी फेरबदल किया है आम लोगों से और विशेषज्ञ से बात करना चाहिए थी और तब जाकर ये फैसला लेना चाहिए था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक