पंजाब में सरकारी कामकाज में सोमवार से तेजी देखने को मिलेगी. मुख्यमंत्री भगवंत मान अगले सप्ताह विभिन्न विकास प्रोजैक्टों को लेकर संबंधित अधिकारियों से बैठके कर सकते हैं. बताया जाता है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस संबंध में विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों को अगले सप्ताह बैठकों के लिए तैयार रहने के लिए कहा है.

उल्लेखनीय है कि पहले लोकसभा चुनाव के कारण 3 महीने तक सरकारी कामकाज रफ्तार नहीं पकड़ सका था. उसके बाद जालंधर वैस्ट विधानसभा हलके का उप-चुनाव आ गया जिसमें समूची सरकार एक माह तक जालंधर में ही डटी रही थी. चुनावी कामों से फिलहाल सरकार फ्री हो गई है और अब अगले सप्ताह से मुख्यमंत्री द्वारा विकास प्रोजैक्टों में तेजी लाने के उद्देश्य से बैठकें शुरू कर दी जाएंगी. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने कैबिनेट की बैठक भी बुलानी है और इसे लेकर भी वह जल्द ही तारीख तय कर लेंगे.

cm mann

मुख्यमंत्री ने कैबिनेट में भी कई एजेंडों को पास करवाना है और उसका ब्ल्यू प्रिंट भी तैयार किया जा रहा है. यद्यपि राज्य में कार्पोरेशन चुनाव तथा 4 विधानसभा सीटों के उप-चुनाव भी आने वाले महीनों में होने हैं परन्तु अभी इसमें कुछ समय बाकी है. इसलिए अब अगले 15-20 दिनों तक सरकारी कामकाज में तेजी देखी जाएगी उसके बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान व मंत्रिगण 15 अगस्त के कार्यक्रमों में व्यस्त हो जाएंगे.