रायपुर। कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने श्रम, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री भईया लाल राजवाड़े की ओर से गिनाई गई उपलब्धियों पर पलटवार किया है. कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाया कि बीते 14 वर्ष में सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. श्रमिकों और युवाओं का सिर्फ शोषण हुआ है. 17 लाख खेतिहर मजदूरों को अटल सुरक्षा बीमा योजना का नहीं लाभ नहीं मिल रहा है. मनरेगा कार्य दिवस 200 दिन नहीं किया गया है.
आज पूरा प्रदेश कांग्रेस को आशा भरी निगाहों से देख रहा है और देश राहुल गांधी की ओर देख रहा है. राज्य में विकास कम भ्रष्टाचार ज्यादा हुआ है, रमन सरकार बातये कि क्या 14 साल तक कमीशनखोरी ही चलता रहा. सरकार 14 वर्षों में युवा नीति तैयार नहीं कर पाई है. सरकार युवाओं के हित में काम नहीं कर रही है, खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के दिशा में सरकार की बेहतर नहीं है. मंत्री की ओर से जारी किए गए सभी आंकड़े फर्जी है.