शिवम मिश्रा, रायपुर। कोरोना महामारी में प्रदेशवासियों के लिए एक और राहत भरी खबर आई है. प्रदेश में अब 10 फीसदी बसें चलेंगी. लोगों को यह सुविधा रविवार से मिलेंगी. बस आपरेटर्स संघ और सरकार के बीच बैठक हुई, जिसमें यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. वहीं किराया दर में वृद्धि को लेकर चर्चा हुई है, लेकिन बढ़ोतरी को लेकर कोई सहमति नहीं बनी है. मंत्री ने कहा है कि फिलहाल आप बस चलाए, भविष्य में आपकी मांगों पर विचार किया जाएगा.
बस आपरेटर्स संघ और सरकार के बीच शुक्रवार को बैठक हुई. इसमें प्रदेश में बस संचालन को लेकर सार्थक चर्चा की गई. बैठक में परिवहन विभाग ने बस ऑपरेटरों को निर्देश दिया कि राज्य में केवल अंतर्राज्यीय बसों का ही संचालन होगा. वहीं संघ ने बैठक में तीन प्रमुख मांगें रखी थी, जिसमें से किसी भी मांगें नहीं मानी गई.
यातायात महासंघ के अध्यक्ष प्रकाश देशलहरा ने राज्य सरकार का धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारी तीन प्रमुख मांगे थी, जिसके कारण बसों का संचालन रुका हुआ था. प्रमोद दुबे के निरंतर प्रयास से हमारी परिवहन आयुक्त के साथ सार्थक चर्चा हुई. हमने राज्य सरकार के समक्ष अपनी बातें रखी दिक्कते बताई. उन्होंने हमारी बातों को सुनकर सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है.
हमारी तीन प्रमुख मांगे थी, 6 माह का टैक्स माफ, डीजल के बढ़ते रेट को देखते हुए किराए में वृद्धि और नॉन यूज बसों की मांग थी, हमारी आधी मांग राज्य सरकार ने पूरी कर दी है. बाकी मां के लिए आश्वस्त किया है. किराए की बढ़ोतरी को लेकर परिवहन आयुक्त ने कहा इस बात को सरकार के समक्ष प्रस्ताव बनाकर सरकार भेजेंगे, इसमें थोड़ा समय लग सकता है. हम रविवार रात से बसों के संचालन की शुरुआत कर रहे हैं.