संबलपुर। ग्रामीण इलाकों में आवास निर्माण की रफ्तार बढ़ाने के लिए ओडिशा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अंत्योदय गृह योजना के तहत जारी किए गए ताजा निर्देशों में कहा गया है कि दिसंबर के अंत तक 1,88,263 पक्के घरों का निर्माण हर हाल में पूरा किया जाए.


पंचायती राज एवं पेयजल विभाग ने सभी ज़िला कलेक्टरों को पत्र जारी करते हुए निर्माण कार्य की कड़ी निगरानी रखने और बचे हुए काम को प्राथमिकता के साथ पूरा कराने को कहा है. विभाग का कहना है कि अब हर जिले के लिए लक्ष्य स्पष्ट कर दिए गए हैं और उन्हें समयसीमा में पूरा करना अनिवार्य है.
जारी आँकड़ों के मुताबिक भद्रक को 16,742 घर, नुआपड़ा को 11,131, नवरंगपुर को 10,949, कोरापुट को 14,193, बलांगीर को 7,757 और बालासोर को 8,410 घरों के निर्माण का लक्ष्य मिला है. वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक 1,14,357 घर बनाए जा चुके हैं, जबकि 3,26,582 मकान अभी भी अधूरे हैं.
पंचायती राज मंत्री रबी नारायण नाइक ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिया है कि योजना के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
बीजेपी सरकार की ओर से कहा गया है कि अंत्योदय गृह योजना के तहत राज्य के हर पात्र परिवार को पक्का घर दिया जाएगा. करीब 7,550 करोड़ रुपये की लागत वाली इस योजना के तहत अगले तीन वर्षों में 2,25,000 नए मकान तैयार किए जाने हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

