रायपुर। राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच राज्य सरकार ने शासकीय कार्यालयों में होने वाली सामान्य बैठकों को ना कराने के आदेश जारी किया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा प्रदेश के सभी संभागायुक्तों और कलेक्टरों को पत्र लिखकर आदेश जारी किया है।

जारी आदेश में कहा गया है कि अपरिहार्य कारणों से अगर अत्यावश्यक बैठक कराने की आवश्यकता हो तो, वह भी वर्चुअल या वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही कराया जाए।

इसके साथ ही आदेश में स्पष्ट निर्देश दिये गए हैं कि किसी भी प्रकार की भीड़-भाड़ अथवा जनसमूह वाले सार्वजनिक आयोजन ना किए जाएं। वहीं शासकीय कार्यालयों में सोशल-फिजिकल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन तथा कोरोना संबंधी अन्य सावधानियों का पालन किया जाए।