अमृतांशी जोशी, भोपाल। चुनावी साल में एमपी सरकार सभी वर्गों का ध्यान रखकर कुछ न कुछ नया कर रही है। इसी कड़ी में दाल मिल संचालकों को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। मध्‍यप्रदेश में अन्‍य राज्‍यों से लाई जाने वाली तुअर पर अब मंडी शुल्क नहीं लगेगा। सरकार ने 31 मार्च 2024 तक मंडी शुल्क से छूट देने का निर्णय लिया है। कृषि विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है।

बता दें कि अभी 1.70 प्रतिशत मंडी शुल्क लगता है। प्रदेश में बड़ी मात्रा में राज्य के बाहर से तुअर दाल बनाने के लिए आती है। मिल संचालक लंबे समय से यह मांग कर रहे हैं कि मंडी शुल्क से छूट दी जाए। कृषि मंत्री कमल पटेल ने मंडी शुल्क से छूट देने का अपना आश्वासन पूरा किया है।

इसे भी पढ़ेंः MP की सियासतः जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में भड़के दिग्विजय सिंह, बोले- “कांग्रेस जाए भाड़ में”, वीडियो वायरल

शिवराज सिंह सरकार अब 21 लाख महिला तेंदूपत्ता संग्राहकों को भी उपहार देगी। चप्पल की जगह सैंडल मिलेगी और हर परिवार को जूते दिए जाएंगे। वनवासी-आदिवासी परिवार की हर महिला को अब सैंडिल और साड़ी मिलेगी। वन विभाग ने 21 लाख साड़ी और सैंडल के आर्डर दिए हैं। 20 से 30 जून के बीच वितरण कार्यक्रम हो सकता है। वितरण से पहले तीन बार प्रोडक्ट चेक होगा।

इसे भी पढ़ेंः नए संसद भवन का लोकार्पणः इंदौर के स्व. दीनानाथ द्वारा निर्मित अशोक स्तंभ की पहली प्रतिकृति लगेगी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus