रायपुर। विधायक बृजमोहन अग्रवाल का इस्तीफा राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया है. इस संबंध में राजभवन की ओर अधिसूचना गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी गई. इसके साथ रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव के लिए कार्रवाई शुरू हो गई है. इसे भी पढ़ें : NEET, UGC-NET की विफलता: चीन के Gaokao परीक्षा में सुधार से क्या सीख सकता है भारत

बता दें कि बृजमोहन अग्रवाल ने 17 जून को विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. रमन सिंह को अपना त्यागपत्र सौंपा था. डॉ. सिंह के उनका इस्‍तीफा तत्‍काल प्रभाव से मंजूर किए जाने के साथ ही 17 जून को ही उक्त सीट को रिक्‍त घोषित कर दिया गया था. इसके बाद प्रक्रिया के तहत विधानसभा सचिवालय ने इस्तीफे की मंजूरी के लिए राजभवन भेज दिया था. राज्‍यपाल के इस्‍तीफा मंजूर करने के साथ ही अधिसूचना जारी कर दी गई है.

बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफा दिए जाने के बाद अधिसूचना जारी होने के साथ ही उप चुनाव की कवायद शुरू हो गई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि झारखंड और महाराष्‍ट्र में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ ही रायपुर दक्षिण सीट पर भी उप चुनाव हो जाएगा.

अरुण साव के बयान के बाद जारी हुई अधिसूचना

बता दें कि योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव कोरबा पहुंचे थे, जहां पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा था कि सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया है लेकिन अभी उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है. इस बयान के बाद ही आनन फानन में विधानसभा और फिर राजभवन से अधिसूचना जारी की गई है.