लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 72वां गणतंत्र दिवस को बड़े ही धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में उत्तर-प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विधान भवन प्रांगण में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ तथा उनके मंत्रिमंडल के सदस्य भी समारोह में मौजूद रहे.
गणतंत्र दिवस पर विधानसभा मार्ग को बड़े ही खूबसूरत तरीके से सजाया गया था। विधान भवन के ऊपर हेलीकॉप्टर से पुष्प की वर्षा भी की गई। गणतंत्र दिवस पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। वहीं इस मौके पर परेड में सेना ने अपनी ताकत की झलक दिखाई। यह परेड चारबाग से विधानसभा मार्ग तथा हजरतगंज होकर बेगम हजरत महल पार्क तक निकाली गई.
गणतंत्र दिवस की परेड में सरहद पर तैनात युद्धक टैंक टी-90 भीष्म, आर्मर्ड रिकवरी व्हीकल, आईसीवीबीएमपी-2 ने अपने शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन किया। शौर्य चक्र से सम्मानित परेड कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल प्रशांत सिंह चंडावत की अगुवाई में सेना ने राज्यपाल को सलामी दी.