आशुतोष तिवारी,जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज अपने निजी दौरे के दौरान बस्तर के चित्रकोट पहुँचे. अपने तय समय के अनुसार राज्यपाल शासन के हेलीकॉप्टर से चित्रकोट पहुंचकर वाटरफॉल की ख़ूबसूरती को निहारा और जमकर तारीफ भी की. वाटरफॉल में बैठकर वहां की ताजा हवाओं औऱ खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठाया.
इसके बाद वे नजदीक में ही मौजूद एक गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पहुचे और वहाँ बच्चों से मुलाकात किया. साथ ही आंगनबाडी कार्यकर्ताओं से भी उन्होंने बच्चों को दिए जा रहे आहार की जानकारी ली. इसके अलावा उन्होंने शासन द्वारा लगाए गए बस्तर के हस्त शिल्प कला, बेल मैटल और काष्ठ कला के लगे विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया. इसके अलावा इस हुनर में माहिर कलाकारों से भी मुलाकात की.
बताया जा रहा है कि अपने तय समय के अनुसार उन्होंने लगभग एक घण्टे का समय चित्रकोट में बिताया. जिसके बाद वे रायपुर के लिए रवाना हो गए. इस दौरान बस्तर कमिश्नर धनंजय देवांगन, बस्तर कलेक्टर अय्याज तंबोली व जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे.