रायपुर. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज सुबह बस्तर प्रवास के दौरान कोंडागांव पहुंचीं. वहां पर उन्होंने माध्यमिक शाला भेलवापदर परिसर में ‘कबाड़ से जुगाड़’ पर आधारित विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया.

भेलवापदर में विज्ञान प्रदर्शनी के अलावा शिल्प मेले का भी आयोजन किया गया. मेले में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विभिन्न कला-कृतियों का अवलोकन किया. उन्होंने कलाकारों से चर्चा की और कला-कृति बनाने की प्रक्रिया की जानकारी ली. राज्यपाल ने भेलवापदर के मॉडल ऑगनबाड़ी केंद्र और स्कूल का अवलोकन किया.