CM Nitish Kumar Wished Diwali: पूरे देश में आज धूम-धाम के साथ दीपावली का त्योहार मनाया जा रहा है. इस अवसर पर सीएम नीतीश कुमार ने प्रदेश और देशवासियों को प्रकाश पर्व दीपावली की बधाई व शुभकामनाएं दी हैं. सीएम ने लोगों से पारस्परिक सौहार्द्र, स‌द्भाव और उल्लास के साथ दिवाली मनाने की बात कही.

सीएम नीतीश ने दिया ये संदेश

सीएम नीतीश कुमार ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि, प्रकाश पर्व दीपावली अंधकार पर प्रकाश, अज्ञान पर ज्ञान और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है. यह अंधेरे से उजाले का संकल्प एवं प्रकाश का महापर्व है. मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया है कि वे प्रकाश पर्व दीपावली को पारस्परिक सौहार्द्र, स‌द्भाव और उल्लास के साथ मनाएं.

राज्यपाल ने भी दी शुभकामनाएं

सीएम नीतीश के अलावा राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने भी राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मियों से मिलकर उन्हें दीपावली की बधाई व शुभकामनाएं दीं. राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि, दीपावली सनातन संस्कृति का सबसे महत्वपूर्ण उत्सव है. दीपों का यह त्योहार बुराई पर अच्छाई और अज्ञान पर ज्ञान की विजय का प्रतीक है. इस अवसर पर हम अपने हृदय को सत्य, प्रेम और करूणा के प्रकाश से आलोकित करने का संकल्प लें. राज्यपाल ने बिहारवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य की कामना की है.

मां लक्ष्मी-भगवान गणेश की होती है पूजा

बता दें कि दिवाली का त्यौहार हिंदू धर्म के लोगों के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है. दिवाली के दिन धन की देवी माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा का विधान है. मान्यता है कि विधि-विधान से पूजा करने से धन की प्राप्ति होती है और जातक और उसके परिवार के सदस्यों पर माता लक्ष्मी की असीम कृपा बरसती है.

ये भी पढ़ें- बड़ा हादसा टला: दो हिस्सों में बटी मालगाड़ी, यातायात बाधित, घंटों जाम में फंसे लोग

अच्छाई की विजय का प्रतीक दीपावली

बता दें कि दीपावली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है. दिवाली का त्योहार भगवान श्री राम, माता सीता और लक्ष्मण के 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटने की याद में मनाया जाता है. लंका पर विजय प्राप्त करने के बाद भगवान राम के आगमन पर अयोध्या नगरी को खूबसूरती से सजाया गया था और नागरिकों ने दीप जलाकर उनका स्वागत किया था. इसी खुशी में हर साल कार्तिक मास की अमावस्या को दिवाली बड़े धूमधाम से मनाई जाती है.

ये भी पढ़ें- खुशखबरी: दरभंगा से उड़ान भरने के लिए हो जाइए तैयार, आज से शुरू होगी नए इंडिगो विमान की बुकिंग

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H