रायपुर। दीपावली का त्यौहार देश और प्रदेश में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. राज्यपाल अनुसूईया उइके ने हिन्दी और छत्तीसगढ़ी में ट्वीट कर प्रदेशवासियों को बधाई दी है. राज्यपाल ने ट्वीट किया, “सब्बो भाई बहिनी मन ला देवाली तिहार (सुरहोत्ति) के गाड़ा गाड़ा बधाई. मया-पिरीत के दीया बरत रहय हमर छत्तीसगढ़ जग अंजोर.जय जोहार जय छत्तीसगढ़.”
— Governor Chhattisgarh (@GovernorCG) October 27, 2019
राज्यपाल काफी संवेदनशील हैं, वे भली-भांति समझती हैं कि किसी प्रदेश की संस्कृति, वहां का रहन-सहन वहां की भाषा ही उसकी पहचान होती है. लिहाजा उन्होंने हिन्दी के साथ ही छत्तीसगढ़ की राज भाषा छत्तीसगढ़ी में ट्वीट कर प्रदेशवासियों को बधाई दी हैं.
— Governor Chhattisgarh (@GovernorCG) October 27, 2019