रायपुर. राज्यपाल अनुसुईया उइके रविवार को ब्रम्हर्षि कुमार स्वामी की प्रभु कृपा अद्भुत दुख निवारण महासमागम में शामिल हुई. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि संत-गुरूजन समाज में सद्मार्ग का रास्ता बताते हैं. उनकी उपस्थिति से ही समाज में सकारात्मकता का वातावरण निर्मित होता है. मैं इस अवसर पर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना करती हूं.

उन्होंने कहा कि लक्ष्मी नारायण धाम विश्व के प्रमुख आध्यात्मिक संस्थानों में से एक है. ब्रम्हर्षि कुमार स्वामी इस महासमागम शिविर के माध्यम से पूरे दुनिया को आध्यात्म का संदेश दे रहे हैं. हमारी पुरातन संस्कृति और आध्यात्म का बहुत गहरा संबंध है. हमारे ऋषि-मुनियों के पास अद्भुत ज्ञान का भंडार था. वे उनके सहारे आमजनों के कल्याण के लिए मार्ग बताते थे.उन्होंने हमें मंत्रों की शक्ति से परिचय कराया.

राज्यपाल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम भारतीय संस्कृति को मजबूत बनाने में सहायक होते हैं और नई पीढ़ी को हमारी परम्पराओं और संस्कृति से भी परिचय कराते हैं.