हेमंत शर्मा, रायपुर। राज्यपाल अनुसुइया उइके और विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत आज देवेंद्र नगर स्थित श्री नारायणा अस्पताल पहुंचे. यहां दोनों ने डॉक्टरों से पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के स्वास्थ्य की जानकारी ली. वहीं रेणु जोगी और अमित जोगी को इस मुश्किल की घड़ी में सांत्वनी दी.

मीडिया से चर्चा करते हुए राज्यपाल उइके ने बताया कि अजीत जोगी का स्वास्थ्य देखने आई थी. उनका पूरा पार्ट एक्टिव है. डॉक्टर ने कहा है ब्रेन को अगले 48 घंटे देखेंगे. इसके बाद ही पता लगेगा कि इसमें क्या सुधार हो सकता है. निश्चित रूप से वो ठीक हो जाएंगे, क्योंकि जो उनका विल पावर है बहुत स्ट्रांग है. उनका भयंकर एक्सीडेंट हुआ था. शायद किसी और व्यक्ति के साथ ऐसा हुआ होता तो वो चल फिर नहीं सकता था, लेकिन इनकी जीवंटता ने स्वस्थ और एक्टिव रखा.

ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि वो जल्द ठीक हो. जोगी का प्रदेशवासियों के लिए बहुत योगदान रहा है और विशेष तौर पर आदिवासियों की आवाज को हमेशा वो उठाते रहे हैं. ऐसा समय जब कोरोना का संकटकाल चल रहा है, उन्होंने मजदूरों के लिए भी आवाज उठाई. इस प्रदेश की लिए उनकी बहुत आवश्यकता है.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के 9 मई शनिवार को अचानक तबियत बिगड़ गई. उन्हें तत्काल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. हॉस्पिटल के डॉक्टर के अनुसार जोगी की हालत नाजुक बनी हुई है.

डॉ महंत ने उनकी पत्नि रेणु जोगी, बेटे अमित जोगी, मुख्य चिकित्सक डॉ सुनील खेमका से चर्चा कर स्वास्थ्य की जानकारी ली. डॉ महंत ने जोगी, पुत्र अमित जोगी को भरोसा दिलाया है कि इन विपरीत परिस्थितियों में आपके साथ है, ईश्वर से प्रार्थना है कि वे जल्द स्वस्थ हो, और पुनः जनसेवा का कार्य करेंगे.

विस अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के साथ प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा, वरिष्ठ कांग्रेसी सुभाष धुप्पड़, विधानसभा सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े, ओएसडी अमित पांडेय, कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी मौजूद रहे.