
दुर्ग. राज्यपाल अनुसुईया उइके गुरुवार को दुर्ग पहुंची. वहां से राज्यपाल सर्किट हाउस गईं. जहां समाजसेवी संस्था स्तुति फाउंडेशन के प्रतिनिधियों दीप सारस्वत (प्रदेश उपाध्यक्ष) मार्तंड सिंह राजपूत सहित अन्य से मुलाकात की. इस दौरान संस्था द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की उन्होंने जानकारी ली.
इस पर दीप ने उन्हें बताया कि फिलहाल वे सिंगल गर्ल चाइल्ड वाले मामलों में फ़्री में शिक्षा दे रहें हैं. पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं. भविष्य में शहीद परिवारों के लिए अलग से स्कूल खोलने की प्रयासरत हैं. इस अवसर पर उन्होंने राज्यपाल को आर्गेनिक अमरूद का पौधा देकर सम्मानित किया.