
रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर राज्यपाल अनुसुइया उइके व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने शोक व्यक्त किया है. राज्यपाल उइके ने ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर मुझे गहरा दुःख हुआ. मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूं. उनके मृत्यु से प्रदेश को अपुरणीय क्षति पहुंची है. मैं उनके परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं.
छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी के निधन पर मुझे गहरा दुःख हुआ। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूं। उनके मृत्यु से प्रदेश को अपुरणीय क्षति पहुंची है। मैं उनके परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं।
— Governor Chhattisgarh (@GovernorCG) May 29, 2020
रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि आज प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी जी के देहांत से हृदय को गहरा दुख पहुंचा है. उनका निधन प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है, आज अजीत जी के साथ प्रदेश का एक राजनीतिक इतिहास समाप्त हो गया है. परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति व शोक-संतप्त प्रियजनों को धैर्य प्रदान करें.
आज प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी जी के देहांत से हृदय को गहरा दुख पहुँचा है। उनका निधन प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है, आज श्री अजीत जी के साथ प्रदेश का एक राजनीतिक इतिहास समाप्त हो गया है। परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति व शोक-संतप्त प्रियजनों को धैर्य प्रदान करें।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) May 29, 2020