शिवम मिश्रा, रायपुर। राज्यपाल अनुसुइया उइके ने आज राजधानी में महिलाओं के लिए आधुनिक प्रसाधन सह शिशु देखभाल केंद्र पिंक केयर का शुभारंभ किया. शास्त्री मार्केट और पंडरी मार्केट में पिंक केयर तैयार किया गया है. रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा यह केंद्र तैयार किया गया. इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, महापौर एजाज ढेबर, विधायक कुलदीप जुनेजा, विधायक अनिता शर्मा कार्यक्रम में शामिल हुए.
इस मौके पर राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा कि रायपुर में दो जगह पर महिलाओं के लिए आधुनिक प्रसाधन केंद्र तैयार किया गया है, जो निश्चित ही आने वाले समय में महिलाओं के लिए लाभदायक रहने वाला है. इस तरह की सुविधा मैंने दिल्ली में देखी थी, लेकिन अब हमारे शहर में भी महापौर, विधायक के सहयोग से तैयार किया गया है, इसके लिए मैं सभी को बधाई देती हूं.