रायपुर. राज्यपाल अनुसुईया उइके 21 नवंबर को शाम 7:30 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल से वायुयान द्वारा नई दिल्ली रवाना हुई. उइके रात्रि 9:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी. राज्यपाल 22 नवंबर को सुबह 10:30 बजे छत्तीसगढ़ भवन से राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना होंगी और 10:45 बजे पहुंचेंगी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगी.
राज्यपाल उइके 22 नवंबर को ही दोपहर 12:30 बजे छत्तीसगढ़ भवन से रवाना होंगी और दोपहर 12:40 बजे उप राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगी और उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात करेंगी. राज्यपाल शाम 3:30 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित गवर्नर्स कांफ्रेंस में शामिल होंगी.
राज्यपाल 23 और 24 नवंबर को भी गर्वनर्स कांफ्रेंस में रहेंगी. इन कार्यक्रमों में राज्यपाल के सचिव सोनमणि बोरा भी उपस्थित रहेंगे. बोरा वहां पर सचिव स्तरीय बैठक में भी शामिल होंगे.