रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने प्रदेशवासियों को देवउठनी एकादशी की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट के जरिए अपने शुभकामना संदेश में कहा कि- देवउठनी एकादशी के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. यह पर्व प्रदेशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली लाए.
देवउठनी एकादशी के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। यह पर्व प्रदेशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली लाए
— Anusuiya Uikey (@AnusuiyaUikey) November 7, 2019
मान्यता है कि देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु क्षीरसागर में 4 माह शयन के बाद जागते हैं. भगवान विष्णु के शयनकाल के चार महीनों में विवाह आदि मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं, इसलिए देवउठान एकादशी पर हरि के जागने के बाद शुभ तथा मांगलिक कार्य शुरू होते हैं. इस दिन तुलसी विवाह का भी आयोजन किया जाता है.