रायपुर. राज्यपाल अनुसुईया उइके कल 1 जुलाई को रायपुर के गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर से प्रारंभ होने वाले रथ यात्रा में शामिल होंगी.

उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान जगन्नाथ महाप्रभु की रथ यात्रा अत्यंत ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न होने जा रही है. रथ यात्रा का प्रारंभ आषाढ़ शुक्ल पक्ष द्वितीया को होता है. इस दिन भगवान जगन्नाथ अपने बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा के साथ अपने मौसी के घर जाते हैं. सात दिन विश्राम करने के बाद वे आषाढ़ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को श्री मंदिर वापस लौटते हैं.

वाइट कोट सेरेमनी समारोह में होंगी शामिल

वहीं पं. जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय में आयोजित वाइट कोट सेरेमनी समारोह में भी गवर्नर शामिल होंगी.

बता दें कि पं. जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर द्वारा एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेषित प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को चिकित्सा आचार संहिता की शपथ दिलाने के लिए प्रतिवर्ष वाइट कोट सेरेमनी का आयोजन किया जाता है.

इसे भी पढ़ें : राज्यपाल ने डॉ. उमेश कुमार मिश्र को छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के अध्यक्ष पद पर किया नियुक्त