Governor Arif Mohammad Khan: जम्मू कश्मीर के पहलागम में हुए आतंकी हमले को लेकर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. राज्यपाल ने सरकार से प्रभावी कदम उठाने की अपेक्षा जताई है. दरअसल खान नवादा में धर्म और शासन व्यवस्था पर सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि, देश को प्रधानमंत्री मोदी पर पूरा विश्वास है. गेरुआ रंग त्याग का प्रतीक है. स्वार्थ छोड़कर परमार्थ को अपनाने वाला व्यक्ति बेहतर बनता है.
‘सत्ता अस्थायी, जनता असली मालिक’
राज्यपाल ने भगवान राम का उदाहरण देते हुए कहा कि, सत्ता अस्थायी होती है, जनता ही उसकी असली मालिक है. जनप्रतिनिधियों को 5 साल सेवा का मौका मिलता है. उन्होंने महाभारत में पांडवों के संघर्ष और माता कुंती के ज्ञान का भी जिक्र किया. राज्यपाल ने ‘धर्मेते ध्यानम बुद्धिह’ श्लोक का उदाहरण देते हुए भारतीय संस्कृति में विद्यार्थी धर्म और गुरु-शिष्य परंपरा की महत्ता बताई और कहा कि, धर्म वह है जो समाज को जोड़े, सभी का सम्मान करे और गरीब-कमजोर को आदर से जीने देना ही धर्म है.
उन्होंने कहा कि, भारतीय संस्कृति आत्मा के बंधन और सभी जीवों के प्रति दया भाव को मानती है. वेद मर्यादित जीवन की सीख देते हैं. उन्होंने जीवन का उद्देश्य आनंदमय रहना बताया और कहा कि, भारतीय संविधान में पौराणिक कथाओं का चित्रण है और यह हमारी मान्यताओं व परंपराओं का आधार है. उन्होंने वेदों से मर्यादित जीवन की प्रेरणा लेने की सलाह दी.
‘समान संरक्षण देना शासक का धर्म’
शासक के दायित्वों पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि, सभी वर्गों को समान संरक्षण देना शासक का धर्म है. उन्होंने इसकी तुलना एक डॉक्टर से की, जो बिना भेदभाव सभी का इलाज करता है. कार्यक्रम की उद्घोषक दीपशिखा की उन्होंने प्रशंसा की और उन्हें अपनी बेटी जैसा बताया.
ये भी पढ़ें- बिहार सरकार के खिलाफ ये बड़ा कदम उठाने जा रही है प्रशांत किशोर की जन सुराज, CM नीतीश के गांव से होगा अभियान का शुरुआत
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें