कुंदन कुमार/पटना: देशभर में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में इस मौके पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने झंडोत्तोलन किया है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास पर और दलित बस्ती में आज झंडा फहराया है.
बिहार वासियों को दी बधाई
इस दौरान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने अपने संबोधन में बिहार वासियों को बधाई दी. राज्यपाल ने कहा बिहार सरकार ने न्याय के साथ विकास पर जोर दिया है. राज्य में कानून का राज इसे बनाए रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. पुलिस बल की संख्या में बढ़ोतरी की गई है. थानों की संख्या बढ़ाई गई है. पुलिस के लिए संसाधन बेहतर किया जा रहा है. बिहार सरकार द्वारा 2006 से ही कब्रिस्तान की घेराबंदी की जा रही है. 8000 से ज्यादा कब्रिस्तानों की घेराबंदी की गई है.
‘बिहार सरकार ने विकास पर दिया जोर’
2016 से मंदिरों की 4 दीवारी का भी निर्माण हो रहा है. 6 घंटा में पटना पहुंचने के लक्ष्य को 2016 में ही प्राप्त कर लिया गया. 5 घंटा में पटना पहुंचने के लिए बड़े पैमाने पर पूल और सड़कों का निर्माण किया गया है. 2016 से पुलिस सेवा में महिलाओं को 33% आरक्षण दिया जा रहा है. आज पूरे देश में महिलाओं की भागीदारी पुलिस में बिहार में सबसे अधिक है. बिहार में शिक्षकों की बड़े पैमाने पर बहाली हुई. जिसके कारण शिक्षक छात्र अनुपात राष्ट्रीय औसत के बराबर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: हथियार के साथ इंस्टाग्राम पर रील बनाना युवक को पड़ा महंगा, भेजा गया जेल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें