Bihar News: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने आज बुधवार (15 जनवरी) को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक हैंडल से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बातचीत की एक तस्वीर शेयर की गई है. फोटो के साथ संदेश में लिखा है कि, बिहार के राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की.
बता दें कि खान इसस पहले केरल के राज्यपाल के रूप में कार्यरत थे, जब उन्हें बिहार में फिर से नियुक्त किया गया था. उस समय खान के समकक्ष राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को फिर से केरल में नियुक्त किया गया था.
2 जनवरी को ली थी शपथ
बता दें कि बिहार के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने गुरुवार (2 जनवरी) को राज भवन के राजेंद्र मंडप में शपथ ग्रहण किया. पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति के. विनोद चंद्रन ने खान को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी विजय सिन्हा सहित बिहार सरकार के कई मंत्री मौजूद थे.
शपथ समारोह के बाद राज्यपाल ने कही ये बात
शपथ ग्रहण समारोह के बाद संबोधन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा था कि, बिहार के लोग काफी ऊर्जावान होते हैं और देश में अपनी बड़ी भूमिका निभाते रहे हैं. बिहार के लोगों के लिए हमें काम करना है और हमें जो कार्य दिया गया है, उसको हम ठीक ढंग से निभाने का प्रयास करेंगे.
उन्होंने कहा कि, सबसे पहले जब हम बिहार आए तो जो हमारे पुराने साथी थे उनसे मिलने का काम किया है. बिहार में जेपी आंदोलन के समय के कई साथी हैं, जिसे हम आगे भी मुलाकात करेंगे. बिहार के लिए जितना हमसे हो सकेगा उतना कम करने की कोशिश करेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें