रायपुर. छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन का 92 साल की उम्र में आज निधन हो गया. आज सुबह कार्डियक अरेस्ट के बाद उन्हें मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें डॉक्टरों ने लाइफ सपोर्ट सिस्टम में रखा गया था. मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने उनके निधन की आधिकारिक घोषणा की.

आज सुबह राज्यपाल बलरामजी दास टंडन की तबियत अचानक बिगड़ने पर उन्हें राजभवन के एंबुलेंस से अम्बेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी तबियत की खबर का पता चलते ही मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह अस्पताल पहुंचे और उन्होंने डाक्टरों से उनका हाल-चाल जाना. उधर  स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए थे. सोशल मीडिया में राज्यपाल के तबियत की खबर फैलते ही सिख समाज के लोग भी अस्पताल पहुंच गए हैं.

राज्यपाल बलरामजी दास टंडन का जन्म 1 नवंबर 1927 को अमृतसर, पंजाब में हुआ था. उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय, लाहौर से स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी. इसके पश्चात वे लगातार सामाजिक और सार्वजनिक गतिविधियों में सक्रिय रहे. निःस्वार्थ भाव से समाज सेवा और जनकल्याण के कार्यो की वजह से टण्डन पंजाब की जनता में काफी लोकप्रिय रहे है.