खटकड़ कलां, पंजाब। भगवंत मान ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में ले ली है. गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ लेने के बाद भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में विकास के बहुत से काम करने हैं. उन्होंने कहा कि विरोधियों की निंदा नहीं बल्कि विकास करेंगे. भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर पंजाब का विकास होगा.
4 दशकों में सबसे कम उम्र के पंजाब के मुख्यमंत्री बने भगवंत मान
बसंती की लहर और क्रांतिकारी गीत ‘रंग दे बसंती’ के नारों के बीच आप नेता भगवंत मान ने लगभग 4 लाख की भीड़ के बीच देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. 48 वर्षीय पूर्व कॉमेडियन भगवंत मान लगभग चार दशकों में पंजाब के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री बन गए हैं. शपथ ग्रहण के बाद मान ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने राज्य के सभी निवासियों के साथ मुख्यमंत्री के रूप में भी शपथ ली है. उन्होंने कहा, “आप सभी मुख्यमंत्री होंगे.” मान शाम को पदभार ग्रहण करेंगे, जबकि नवनिर्वाचित विधायकों को गुरुवार को राज्य की राजधानी में होने वाले एक दिवसीय विधानसभा सत्र के दौरान शपथ दिलाई जाएगी. हालांकि भगवंत मान की कैबिनेट शनिवार को चंडीगढ़ के राजभवन में शपथ लेगी.
भगवंत मान ने शपथ लेने से पहले किया था ट्वीट
भगवंत मान की कैबिनेट की सूची में हरपाल चीमा, अमन अरोड़ा, बलजिंदर कौर, मीत हायर, सर्वजीत कौर मनुके और दूसरी बार विधायक बने बुध राम के शामिल होने की संभावना है. शपथ ग्रहण स्थल के मंच पर तीन पोडियम बनाए गए थे, जबकि राज्यपाल और भगवंत मान केंद्रीय मंच पर थे. दूसरे मंच पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल का कब्जा था और तीसरे पर आप पार्टी के 91 विधायक बैठे थे. भगवंत मान ने शपथ लेने से पहले कहा, “सूरज की सुनहरी किरण बुधवार को एक नई सुबह लेकर आई है. शहीद भगत सिंह और बाबा साहब के सपनों को साकार करने के लिए पूरा पंजाब आज खटकर कलां में शपथ लेगा.”
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी पंजाब दौरे के दौरान पहनी थी बसंती पगड़ी
भाजपा ने भी महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह का आह्वान करने का प्रयास किया था. 2015 में ‘बसंती’ पगड़ी पहनकर नरेंद्र मोदी पंजाब के फिरोजपुर जिले के हुसैनीवाला का दौरा करने वाले दूसरे प्रधानमंत्री बने थे. हुसैनीवाला वह स्थान है, जहां 23 मार्च 1931 को लाहौर में फांसी देने के बाद तीनों स्वतंत्रता सेनानियों का अंतिम संस्कार किया गया था.
16 है भगवंत मान का लकी नंबर
भगवंत मान 16 नंबर को खुद के लिए लकी मानते हैं. उनकी पहली कैसेट ‘गोभी दीए कच्चीए व्यापारणें आई’ 16 मई 1992 को रिलीज हुई थी. 16 दिसंबर 1992 को मान की कॉमेडी कैसेट ‘कुल्फी गर्मा-गर्म’ आई, जिससे उन्हें मशहूरी मिली. 16 मई 2014 को ही मान पहली बार संगरूर सीट से लोकसभा सांसद चुने गए. मान की यह पहली चुनावी जीत 16वीं लोकसभा चुनाव में हुई थी. भगवंत मान ने इस बार 16वीं विधानसभा के लिए CM चेहरे के तौर पर चुनाव लड़ा और उनकी पार्टी को 92 सीटें मिलीं.
भगवंत मान का खटकड़ कलां से पुराना नाता
भगवंत मान शहीद ए आजम भगत सिंह के जीवन से काफी प्रभावित हैं. 2011में उन्होंने पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब (PPP) से सियासी जीवन की शुरुआत की. इसकी घोषणा खटकड़ कलां से ही हुई थी. यहीं उन्होंने जीवन की पहला राजनीतिक भाषण दिया था. कॉमेडियन से लेकर पहली बार संगरूर सीट से सांसद चुने जाने पर भी वह यहां आए थे.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक