रायपुर। छत्तीसगढ़ में राज्यपाल के रूप में अनुसुईया उइके ने आज एक वर्ष पूर्ण कर लिया. आज से ठीक एक वर्ष पहले उन्होंने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के रूप में पदभार ग्रहण किया था. उन्होंने अपने इस एक वर्ष के कार्यकाल को याद करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में उन्हें खूब प्यार मिला है. उन्हें कभी यह एहसास नहीं हुआ कि वह अपने घर से बाहर हैं. वह यहाँ पर स्वयं को एक परिवार के सदस्य के रूप में ही देखती हैं.

राज्यपाल उइके ने एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेशवासियों के प्रति अभार व्यक्त करते हुए हिंदी सहित प्रदेश की राजभाषा छत्तीसगढ़ी, हल्बी और सरगुजी में ट्वीट कर ने अपने विचार व्यक्त किए हैं.

उन्होंने छत्तीसगढ़ी में ट्वीट करते हुए कहा कि- “मोर ये एक बछर ह आप सबके मया-दुलार के बछर रहे हे. आप सब मोला खूब असीस दे हव. छत्तीसगढ़ महतारी के कोरा म मोला आप सब खूब मान-सम्मान दे हव. आदिवासी मन के जड़ भुइँया म एक आदिवासी बेटी ह आज तुँहर राज्यपाल हवय. ये सब पुरखा म के असीस के देन हरय. सरगुजा ले बस्तर अउ राजनांदगांव ले रायगढ़ तक हम सब जुरमिल के छत्तीगसढ़ ल उही रूप म गढ़बो जेन सपना हमर पुरखा मन देखे रहिन हे. आप सबके अभार, जय जोहार.”

इसके साथ ही उन्होंने हल्बी और सरगुजिया में ट्वीट कर छत्तीसगढ़ की संस्कृति, भाषा के प्रति अपना जुड़ाव और आदर भाव को प्रकट किया है.

हल्बी में ट्वीट-

सरगुजी में किया गया ट्वीट