रायपुर। सुपेबेड़ा में किडनी की बीमारी से हो रही ग्रामीणों के मौत के बीच बयानों को लेकर उठ रहे विवादों के बीच राज्यपाल अनुसुईया उइके ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार से कोई टकराव नहीं है, गलतफहमी हुई है. मीडिया ने उसे टकराहट करार दे दिया.
माना चौथी बटालियन में पुलिस स्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए राज्यपाल अनुसुईया उइके ने अपने पूर्व के बयान पर स्पष्ट किया कि उस दिन उनके कहने का मतलब था सरकार के पास एक हेलीकॉप्टर और एक प्लेन है. प्लेन खराब चल रहा था. ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री और उनके बीच में बहुत समन्वय से काम होता है. उनका भी दौरा रहता है.
राज्यपाल ने कहा कि उनके कहने का मतलब था कि अगर हेलीकॉप्टर नहीं मिलेगा तो मैं नहीं जाऊंगी. मैं रोड से भी जा सकती हूं. लेकिन इसे मीडिया ने टकराहट करार दे दिया.