भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ‘गणतंत्र का उत्सव: लोकरंग’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रवीन्द्र भवन परिसर, भोपाल में आयोजित लोकरंग’ कार्यक्रम में लोकसंस्कृति की भव्य झलक देखने को मिली। इस अवसर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने गणतंत्र दिवस की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। राज्यपाल ने कहा कि गणतंत्र दिवस के साथ “लोकरंग महोत्सव” का शुभारंभ राष्ट्रीय समारोह को और भी अर्थपूर्ण बनाने की सार्थक पहल है।

‘लोकरंग’ में लघु मध्यप्रदेश दिखाई देता है

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा ‘लोकरंग’ में लोक कलाकारों, शिल्पकारों और लोक साधकों के माध्यम से लघु मध्यप्रदेश दिखाई देता है। यह उत्सव एक ही मंच पर मध्यप्रदेश की विविध लोक संस्कृतियों की जीवंत झलक प्रस्तुत करता है। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण और कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना ही गांवों का विकास है, और गांवों का विकास ही सच्चे अर्थों में भारत का विकास है।

पद्म पुरस्कारों से सम्मानित प्रदेश की चार विभूतियों को दी बधाई

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लोकरंग में प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया और पद्म पुरस्कारों से सम्मानित प्रदेश की चार विभूतियों एवं राष्ट्रीय महात्मा गांधी सम्मान से सम्मानित संस्थाओं को बधाई दी।

गणतंत्र दिवस पर झांकियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विभागों का सम्मान

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस पर झांकियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विभागों को सम्मानित भी किया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m